सौर ऊर्जा के प्रयोग के 10 फायदे (10 advantages of use of solar energy)
नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आप सभी का सकारात्मक ऊर्जा उत्पादक और प्रसारक समूह SAMPRABHA के ब्लॉग पर, हमेशा की तरह अपने नवाचारी शोध विषयों के क्रम में आज हम आपके सामने 21वीं सदी के विश्व के लिए समस्याओं की निवारक औषधि के समान उपयोगी सौर ऊर्जा के पर्यावरणीय और व्यक्तिगत फायदों के बारे
1) सौर ऊर्जा के व्यक्तिगत स्तर पर फायदे
A) सौर ऊर्जा के प्रयोग से व्यक्ति की जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम होती है।
B) सौर पैनलों का रखरखाव अपेक्षाकृत आसान होता है।
C) एक बार संपूर्ण उपकरण के संयोजन के पश्चात विद्युत उत्पादन में बहुत ही कम लागत आती है।
D) सौर ऊर्जा के प्रयोग के बाद वर्तमान में चुकाए जाने वाली बिजली के बिलों को बहुत कम किया जा सकता है।
E) जिन स्थानों तक बिजली अभी नहीं पहुंच पाई है वहां के लिए वरदान साबित हो सकती है।
2) सौर ऊर्जा के पर्यावरणीय फायदे:-
A) आज के समय में जब पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्या से जूझ रहा है तो सौर ऊर्जा का प्रयोग करना किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि यह ऊर्जा के अन्य रूपों की तरह तापमान बढ़ाने वाला साधन नहीं है
B) सौर ऊर्जा की मानव जीवन में दीर्घकालिक उपादेयता है क्योंकि इसकी संभावनाएं जब तक सूर्य अस्तित्व में है तब तक बनी रहेगी अतः यह मानव जीवन के अस्तित्व के बराबर स्थाई है।
C) ऊर्जा का नवीकरणीय स्रोत है।
D) जीवाश्म ईंधन से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति देता है।
E) सौर ऊर्जा बहु उपयोगी होने के कारण अन्य संसाधनों की तुलना में ऑल इन वन का विकल्प उपलब्ध कराती है। जैसे सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में भी बदल सकते हैं तो इससे हम उष्मा भी प्राप्त कर सकते हैं।
उपयुक्त तरीके से हमने सौर ऊर्जा के लाभों को सूचीबद्ध करने का प्रयास किया है आप भी कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सुझाव अवश्य दें।
REFERENCES :-
1)www.1hindi.com
2)www.zenenergy.com
WRITER-RAJENDRA MINA
हमारी पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करें और हमें सोशल मीडिया हैंडल्स पर फॉलो करें।
धन्यवाद
जय हिंद, जय भारत
अतिमहत्वपूर्ण जानकारी
ReplyDeleteThank you ji
Delete