सत्य बोलने का महत्व
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का सकारात्मक दुनिया सम्प्रभा में स्वागत है। आज फिर से हमने आपके लिए जीवन के एक और सकारात्मक पहलू पर चर्चा करने का प्रयास किया है आशा है कि आप इसे पसंद करेंगे- जी हां दोस्तों भले ही 21वीं सदी की दुनिया में सत्य बोलने वाले व्यक्तियों को आदर्शवादी कहकर हाशिए पर कर दिया जाता हो लेकिन सत्य यह है कि सत्य बोलने से ही जीवन में सच्ची प्रगति संभव है, सत्य बोलने के मुख्य परिणाम इस प्रकार प्रस्तुत है- सच्ची प्रशंसा की प्राप्ति -मित्रोंं जैसा कि आप सभी को पता है कि जब सत्यभाषी व्यक्ति की प्रशंसा की जाती है तो यह सभी को अभिभूत करने वाली होती है क्योंकि यह कोई शर्त आधारित प्रशंसा नहीं होती अपितु इसका संबंध अंतर्मन से होता है। उच्च कोटि का आत्मविश्वास- सत्य बोलने वाले व्यक्ति का आत्मविश्वास अपेक्षाकृत उच्च कोटि का होता है क्योंकि इस व्यक्ति के मन में आत्मग्लानि नहीं होती जो कि उसके मार्ग में बाधा बन सके। बेहतरीन समय प्रबंधन- सत्य बोलने वाले व्यक्ति को अपनी गलतियां छुपाने के लिए बहाने तैयार करने का काम नहीं होता इसलिए वह...