Posts

Showing posts with the label Positive Impact

कोरोना काल में समाज में कुछ सकारात्मक प्रभाव

कोरोना महामारी पूरे विश्व के लिए अत्यंत भयावह और घातक सिद्ध हुई है , परन्तु जैसा कि सर्वविदित है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं , अंतर केवल नज़रिये का है।  इस कोरोना महामारी के समय हमें समाज में कुछ ऐसे सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिले जो शायद सामान्य परिस्थितियों में सम्भव ना हो पाते और जो हमारे लिए अत्यंत अनुकरणीय हैं ।  उन्ही परिवर्तनों को दर्शाने का एक प्रयास है यह कविता -  कोरोना के काल में मिलती है कुछ सीख  सकारात्मक  बन के रहो मिलेगी तब ही जीत  कोरोना के काल में हुई अनोखी बात  रामायण जो बंद पड़ी हुई उसकी भी शुरुआत  बच्चे ,बूढ़े और जवान करते सब ही बात  रामायण ने कर दिया सब अपनों को साथ  बच्चों में भी संस्कार की हुई पुनः बरसात  घरवालों को कहने लगे मातृ पितृ और भ्रातृ  महाभारत भी खूब चली रामायण के साथ  फिर से हमने देख ली पासों की  शह मात  देकर ज्ञान फिर गीता का कृष्ण ने रख दी बात  कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु तात  धीरे धीरे चल पड़ा कोरोना का खेल  पर घर बैठे मिल गए सबके दिल के मेल  पंछी सब भी ले रहे अब सुकून की सांस  पर्यावरण में है नहीं धुएं की बरसात  वायुमंडल भी शुद्ध हुआ कोरोना

प्रकृति की समायोजन क्षमता

प्रकृति के  पास समायोजन की सबसे बेहतर क्षमता है ।मौजूदा दौर मुश्किल से भरा है हर कोई इससे परेशान है बाहर निकलना चाहता है इस मुश्किल से। इस दौर में भी हमें यहां दो पक्ष दिखाई देते हैं एक इस महामारी का सकारात्मक पक्ष और दूसरा इसका नकारात्मक पक्ष नकारात्मक पक्ष  से सभी वाकिफ हैं कि दुनिया भर में हजारों की संख्या में मौतें हो रही हैं पूरी वैश्विक अर्थव्यवस्था औंधे मुंह गिरी है हर देश लगभग बंद हो गया है इसी दौरान कोरोना का एक सकारात्मक पक्ष भी दिखाई दिया जो प्रकृति में दृष्टिगोचर हुआ कोरोना के मौजूदा वक्त में सभी लोग घरों में बंद है तो कई शहरों से ऐसी तस्वीरें आई जिनमें जंगली जानवर सड़कों पर स्वच्छंद विचरण करते दिखाई दिए जो प्रकृति प्रेमियों को एक सुकून देने वाला दृश्य था। मौजूदा दौर में किए गए कई अध्ययनों में यह सामने आया की उद्योगों, हवाई उड़ानों और सतही आवाजाही के बंद हो जाने के कारण पृथ्वी की ऊपरी सतह पर कंपन कम हो गई है जो आम दिनों में बहुत ज्यादा होती है । जाहिर है कि यह स्पष्ट संकेत है कि प्रकृति अपना समायोजन कर रही है जिस तरह हम लोक डाउन के माध्यम से खुद को कोरोना जैसी महामारी से बच