Posts

Showing posts with the label हिमा दास

महिला समानता एवं सशक्तिकरण में महिलाओं का सक्रिय होना अनिवार्य

  शीर्षक :- महिला समानता और सशक्तिकरण में महिलाओं की भूमिका महत्वपूर्ण 26 अगस्त महिला समानता दिवस,8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस इत्यादि तिथियों पर हमारा समाज महिलाओं की सुरक्षा एवं समानता के लिए मानो अटल प्रतिज्ञा करता है लेकिन जब इन तिथियों के कुछ पश्चात ही कोई दरिंदा फिर से किसी की मां और बहन के साथ बदसलूकी करता है तो समाज के ठेकेदारों की संवेदनाएं मृत प्रायः सी नजर आती हैं। अब मसला यह है कि महिला समानता एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में घर की नारियां कैसे नायिका साबित हो सकती हैं इस पर मैं अपने कुछ विचार रखना चाहूंगा इन बिंदुओं का तात्पर्य यह नहीं है कि महिलाओं की दुर्दशा के लिए कोई महिला जिम्मेदार है अपितु इनका भाव यह है कि यदि महिलाएं पहल करें तो नारी सशक्तिकरण त्वरित गति से हो सकता है यदि बचपन से ही एक माता अपनी बेटी को शारीरिक रूप से दुर्बल होने की रूढ़िगत शिक्षा देने की बजाय उसे झांसी की रानी और हिमा दास तथा कालीबाई जैसी प्रेरणास्रोत रही महिलाओं की कहानी सुनाएं तो शायद उसका मानसिक विकास अपेक्षाकृत बेहतर हो पाएगा यदि परिवार में एक सेब के दो टुकड़े करके मां दोनों बच्चों को बराबर द