Posts

Showing posts with the label आधारभूत ढांचे का सिद्धांत

'संविधान के संरक्षक' केशवानंद भारती जी ने ली अंतिम सांस

   नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से सकारात्मकता के प्रसारण के प्रयोजन से स्थापित एवं संचालित फाउंडेशन, सम्प्रभा फाउंडेशन के ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है 6 सितंबर 2020 को भारत ने 'संविधान के रक्षक', तेजस्वी साधु और महान व्यक्तित्व को खो दिया । जी हां 9 दिसंबर 1940 को भारत भूमि पर जन्म लेने वाले इस साधु का योगदान सदियों तक आदर के साथ याद किया जाएगा। केशवानंद भारती बनाम केरल राज्य के नाम से दायर की गई याचिका पर माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 24 अप्रैल 1973 को  दिया गया निर्णय भविष्य में भारत के संविधान के प्रहरी के रूप में अपना अद्वितीय योगदान देता रहेगा तथा श्रीमान् भारती जी का स्मरण हमें करवाता रहेगा।  अब हम इस याचिका के मुख्य बिंदुओं तथा निर्णयों पर अपना ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करते हैं- 68 दिनों तक चलने वाली सुनवाई के अध्यक्ष तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश श्री एस एम सिकरी जी थे। मामले की सुनवाई करने वाली इस बेंच में कुल 13 न्यायाधीश शामिल थे। जिनमें से 7 न्यायाधीश फैसले के पक्ष में थे।  आदरणीय भारती जी की यह याचिका मुख्य रूप से केरल में भूमिहीन नागरिकों को दी जाने वाली जमीन क