Posts

Showing posts with the label #Motivation

अच्छा बोएं,अच्छा काटें

Image
 नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से सकारात्मकता उत्सर्जक स्रोत Samprabha समूह के ब्लॉग पर आपका हार्दिक स्वागत है। आज हम बात करने जा रहे हैं कि किस प्रकार से माता पिता एवं अन्य परिवारजनों की गतिविधियों का प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष प्रभाव घर के नौनिहालों के मानसिक विकास पर पड़ता है- 1) मनोविज्ञान के अनुसार शैशवावस्था तथा बाल्यावस्था में बालकों में जिज्ञासा अधिक होती है क्योंकि उनके लिए यह संसार पूर्णतया नवीन होता है इसलिए वे हर चीज के बारे में ज्ञान लेना चाहते हैं।  लेकिन प्राय यह देखा जाता है कि घर के बड़े सदस्य अपनी व्यस्त जिंदगी और भागमभाग के कारण बच्चों की जिज्ञासा को संतुष्ट करने के लिए झूठ से मिश्रित जवाब देते हैं क्योंकि बच्चे के लिए संसार नूतन होता है इसलिए वे दिए गए जवाब को यथावत ग्रहण कर लेते हैं। अतः इस मनोवैज्ञानिक तथ्य से परिचित होने के बाद हमें सकारात्मकता और सच्चाई के साथ बाल मन की जिज्ञासा को संतुष्ट करना चाहिए। 2) आज की दुनिया में संज्ञानात्मक विकास को आशातीत तवज्जो देने के कारण हमारे शिक्षण संस्थान और घरों में देशप्रेम  सिर्फ एक शब्द तक सिमट कर रह गया है। आवश्यकता है कि देश

Importance of External Evaluation and Self-Evaluation

Image
 Hello friends Samprabha is growing up and hopes the same for you. As usual,  Samprabha is going to tell you about one more truth and positive aspect of life. As we all know that arrogance is an indicator of degradation that's why we should give up this demerit as soon as possible. The most popular inventions of the world are the results of continuous efforts and comprehensive evaluation. But a person who is getting failures in his/her life cannot achieve his/her target without self-evaluation because evaluation gives us feedback and that feedback plays a crucial role in the refinement of the process. In daily life usually, we all oppose the persons who give critical responses to our work and lifestyle etc. I am not saying that every person who decries about us is right, but I think we can use that feedback as a suggestion and we can uplift our lifestyle. Some points related to external and self-evaluation 1) we should talk every day with our self at least 15 minutes 2) we sho