Posts

Showing posts with the label Road safety

"जान है तो जहान है"

Image
नमस्कार साथियों, सकारात्मकता से प्रज्वलित भारत में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन 🙏 । आज हम बात करेंगे कि यातायात नियमों का हमारे जीवन को संरक्षित रखने में कितना महत्वपूर्ण योगदान है।वाहन चलाते समय हमें सबसे महत्वपूर्ण बात हमेशा धयान में रखनी चाहिए कि घर पर कोई हमारा इंतज़ार कर रहा है। यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए है ना कि हमारी बाध्यता के लिए, इसीलिए स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए हमे कठोरतापूर्वक यातायात नियमों  का पालन करना चाहिए । तो आइए, समझते है कि प्रमुख यातायात नियमों  के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार नियंत्रित किया जाए -  दुर्घटना कारण  - ओवरटेक  यातायात नियम - वाहन चलाते समय किसी से रेस ना लगायेे / ओवरटेक ना करेे । नियम की आवश्यकता-   यह ज़रूरी नही  कोई आपसे आगे निकल गया है तो आप भी उससे आगे निकले। नियमो में निर्धरित गति सीमा मेंं  वाहन चलाने पर ही हमारी तथा दूसरो की सुरक्षा बनी रहती है । दुर्घटना कारण  - हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग ना करना । यातायात नियम - दुपहिया वाहन पर हेलमेट तथा चौपहिया वाहन ...

यातायात नियमों की पालना के कुछ अनोखे तरीके और महत्वपूर्ण सुझाव

Image
  नमस्कार दोस्तों  एक बार फिर से आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है एक ऐसे प्लेटफार्म पर जो कि आपकी जिंदगी को संवारने और उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जी हां सकारात्मकता से प्रज्वलित भारत (सम्प्रभा) आपके सामने एक और महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा लेकर प्रस्तुत है- मित्रों आज हम बात करने जा रहे हैं कि हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके- 1) सदैव खुद नियमों का पालन करें - अक्सर यह  देखा जाता है कि सड़क सुरक्षा को हम अपनी जिम्मेदारी समझे बिना लापरवाही करते रहते हैं और दुर्घटना घटित होने पर छींटाकशी का दौर शुरू हो जाता है लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि हरेक बदलाव जो हम दुनिया मेंं देखना चाहते हैं उसकी शुरुआत हमें खुद से करनी होगी 2) विद्यालयों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा शिक्षा पर जोर :- वर्तमान में राजस्थान एवं अन्य कई राज्योंं के विद्यालय पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय को शामिल किया गया है लेकिन मुझे लगता है अभी हमें विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के सैद्धांतिक की बजाए अनुप्रयोगात्मक महत्व समझाना होगा अतः विद्यार्थियों को सड़क ...