बजट 2021-22 के सुधारात्मक बिंदु एवं उनके सुधार
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका स्वागत है सकारात्मकता की दुनिया "सम्प्रभा" में। आज हम बात करेंगे बजट 2021 - 22 की कुछ ऐसे सुधारात्मक बिंदु जिन में और सुधार किया जा सकता था उन्हें हम कमियां नहीं कहेंगे क्योंकि बजट बनाते समय सभी बातों एवं स्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया जाता है और कमियां किसी चीज में नहीं होती है बस नजरिया होता है देखने का। इसलिए हम यहां बजट के साथ कमियां शब्द का प्रयोग ना करके सुधारात्मक शब्द का प्रयोग करेंगे और दोस्तों आपको बता दें कि इस ब्लॉग में हम ज्यादा आंकड़ों पर बात नहीं करेंगे और दोस्तों आपको सुधारात्मक बिंदु बताने के साथ-साथ उन में क्या सुधार किए जा सकते थे यह भी बताएंगे इसलिए ब्लॉग को पूरा पढ़ना जरूर और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करना। सुधारात्मक बिंदु एवं उनमें किये जा सकने वाले सुधार 1. शिक्षा बजट में कमी वित्त वर्ष 2020 - 21 के मूल बजटीय आवंटन में शिक्षा मंत्रालय को 99,311.52 करोड रुपए आवंटित किए गए थे हालांकि कोरोना महामारी के कारण शिक्षा प्रभावित रही थी जिसके कारण बजट में संशोधन करके शिक्षा मंत्रालय के बजट को 85,089 करोड रुपए...