Posts

Showing posts with the label Károly Takacs

कहानियां जो आपकी जिंदगी बदल दे, आपकी जीत निश्चित है मोटिवेशन

Image
नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आप सभी का स्वागत है सकारात्मकता के प्रसारण के लिए स्थापित एवं संचालित समूह सम्प्रभा के ब्लॉग पर। आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया की कुछ ऐसे विशेष व्यक्तियों के बारे में जिन्होंने अपने सकारात्मक सोच और अदम्य साहस से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। यह कहानियां हमें बताती है कि जीवन में निश्चित लक्ष्य और सकारात्मक ऊर्जा हो तो दुनिया जीतना असंभव काम नहीं है। 1)Karoly Takacs: एक हाथ कट गया लेकिन जीत का जज्बा थमा नहीं... 21 जनवरी 1910 को हंगरी में जन्में  Karoly Tacacs को पिस्टल शूटिंग का शौक तो था ही साथ ही वे अपने देश की सेना में भी कार्यरत थे इसी दौरान उनके हाथ में एक ग्रेनेड फट गया और इससे उनका दाहिना हाथ जिससे वह शूटिंग करते थे वह भी सदा सदा के लिए चला गया यहां उनकी जगह कोई सामान्य आदमी होता तो सिर पर आई समस्या को देखकर विलाप करने लगता या अपनेे भाग्य को कोसने लगता लेकिन उन्होंने बिना समय व्यर्थ किए अपने बाएं हाथ से शूटिंग का अभ्यास शुरू कर दिया क्योंकि उनका लक्ष्य हर हाल में ओलंपिक्स में जीतना था और आखिर 1948 और 1952 केे ओलंपिक्स में उन्होंनेेे यह कर दि