Posts

Showing posts with the label नई शिक्षा नीति

नवीन आशा दीप्ति - हमारी नई शिक्षा नीति

 शिक्षा जीवन का आधार है। समाज और देश के विकास में शिक्षा की अहम भूमिका है। अतः जीवन में शिक्षा के महत्त्व को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वर्तमान सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलावों के लिए नई शिक्षा नीति को मंज़ूरी दे दी है। नई शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य विद्यार्थियों में निहित क्षमताओं को सामने लाना है। • 34 वर्षों बाद अब हमारे सामने एक नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति सामने आई है जो 1968 एवं 1986 के बाद तीसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति है। • इसरो के प्रमुख रह चुके डॉ. के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली समिति का 2017 में गठन किया गया और इसी समिति ने 'नई शिक्षा नीति 2020' का खाका तैयार किया है। • राष्ट्रीय शिक्षा नीति में मंत्रालय के नाम के परिवर्तन का सुझाव दिया है। पहले इसे मानव संसाधन विकास मंत्रालय के नाम से जाना जाता था अब इसे शिक्षा मंत्रालय के नाम से जाना जाएगा। • 'नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति' में शिक्षा में जीडीपी के 6% निवेश का लक्ष्य रखा गया है। • 10+2 के पैटर्न को बदलकर 5+3+3+4 पैटर्न का सुझाव दिया गया है। • नवीन पैटर्न में स्कूली श...

The basic principles of new education policy 2020

आशा का संचार करते नई शिक्षा नीति के आधारभूत सिद्धांत किसी भी योजना की सफलता के निर्धारण में उसके आधारभूत सिद्धांतों का अद्वितीय स्थान होता है। नई शिक्षा नीति के आधारभूत सिद्धांतों के संश्लेषित रूप के अनुसार " यह विद्यार्थियों में भारतीयता के बीजों के अंकुरण को मध्यनजर रखते हुए उन्हें नैतिक मूल्यों तथा मौलिक कर्त्तव्यों की शिक्षा प्रदान करना चाहती है।" साथ ही यह शिक्षा नीति बालक - बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के साथ - साथ शिक्षकों के समुचित प्रशिक्षण एवं अवधारणात्मक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।   देश की बहुभाषिकता एवं संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन के मूल्यों से प्रेरित यह शिक्षा नीति समावेशी शिक्षा एवं शिक्षा की सार्वभौमिकता हेतु भी उचित प्रावधान करती है। शिक्षा में शोध - गुणवत्ता को बढ़ावा देना तथा जीवन - कौशलों के विकास के साथ - साथ शिक्षा में लचीलापन एवं सहसंबंधों की स्थापना भी इस शिक्षा नीति का प्रमुख उद्देश्य है । नई शिक्षा न...