जल संरक्षण के क्षेत्र में किसका क्या कर्तव्य?
नमस्कार दोस्तों आशा है कि आप सभी अपने यथा स्थान खुश होंगे और अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ रहे होंगे। आपकी यात्रा को ऊंचाइयां देने वाले समूह सम्प्रभा के ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है। आज हम बात करने जा रहे हैं कि भविष्य में सामाजिक और व्यक्तिगत तथा सरकारी स्तर पर किन प्रयासों के माध्यम से जल संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया जा सकेगा 1) व्यक्तिगत स्तर पर अपेक्षित प्रयास :- जल संरक्षण के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए भविष्य में देश के नागरिकों से व्यक्तिगत स्तर पर निम्न प्रयास अपेक्षित हैं - क) प्रत्येक व्यक्ति दैनिक जीवन में अपने द्वारा की जाने वाली क्रियाओं में जल का सीमित उपयोग करे। ख) घरेलू क्रियाओं में जल का उपयोग सीमित करें। ग) जल का किसी भी रूप में अपव्यय होता देखकर अपने आप को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पेश करते हुए अपने स्तर पर इसके संरक्षण के प्रयास करें और प्रशासन को भी सूचित करे। 2) सामाजिक स्तर पर अपेक्षित प्रयास:- जल का पूर्णतया संरक्षण सामाजिक स्तर पर एकीकृत प्रयासों से ही संभव है, अतः समाज के सदस्यों से निम्न प्रयास अपेक्षित हैं- क) जल संरक्षण के लिए...