जल संरक्षण के क्षेत्र में किसका क्या कर्तव्य?

नमस्कार दोस्तों
आशा है कि आप सभी अपने यथा स्थान खुश होंगे और अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर बढ़ रहे होंगे। आपकी यात्रा को ऊंचाइयां देने वाले समूह सम्प्रभा के ब्लॉग पर आप सभी का स्वागत है।


आज हम बात करने जा रहे हैं कि भविष्य में सामाजिक और व्यक्तिगत तथा सरकारी स्तर पर किन प्रयासों के माध्यम से जल संरक्षण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किया जा सकेगा
1) व्यक्तिगत स्तर पर अपेक्षित प्रयास :- जल संरक्षण के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए भविष्य में देश के नागरिकों से व्यक्तिगत स्तर पर निम्न प्रयास अपेक्षित हैं -
क) प्रत्येक व्यक्ति दैनिक जीवन में अपने द्वारा की जाने वाली क्रियाओं में जल का सीमित उपयोग करे। 
ख) घरेलू क्रियाओं में जल का उपयोग सीमित करें।
ग) जल का किसी भी रूप में अपव्यय होता देखकर अपने आप को एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में पेश करते हुए अपने स्तर पर इसके संरक्षण के प्रयास करें और प्रशासन को भी सूचित करे।
2) सामाजिक स्तर पर अपेक्षित प्रयास:- जल का पूर्णतया संरक्षण सामाजिक स्तर पर एकीकृत प्रयासों से ही संभव है, अतः समाज के सदस्यों से निम्न प्रयास अपेक्षित हैं-
क) जल संरक्षण के लिए बनाई गई नालियों,नदियों और नालों को अवरुद्ध ना करें और समय-समय पर श्रमदान करते हुए इनकी मरम्मत का पुनीत कार्य करें।
ख) छोटे बच्चों को भी जल संरक्षण का महत्व बताएं जिससे आगामी समय में देश परिवर्तन की ओर जा सके।
ग) जल संरक्षण के कार्य को एक दूसरे पर टालने की बजाय आपसी सहयोग और समन्वय से करने की कोशिश करें
3) सरकारी स्तर पर अपेक्षित प्रयास:- जल संरक्षण के क्षेत्र में भविष्य में सरकार से निम्न अपेक्षाएं की जाती है
क) जल संरक्षण के लिए चलाई जा रही परियोजनाओं के निरीक्षण के माध्यम से इनमें पारदर्शिता लाई जाए और गतिशीलता भी प्रदान की जाए
ख) नालियों के माध्यम से जो भी जल एकत्रित होता है उसका किसी भी रूप में पुनः उपयोग सुनिश्चित किया जाए
ग) जल संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों को समय-समय पर सम्मानित किया जाए ताकि अन्य व्यक्ति भी उनसे प्रेरित होकर इस क्षेत्र में कार्य कर सकें।

उपरोक्त अनुसार मैंने अपने स्तर पर जल संरक्षण के क्षेत्र में भविष्य में अपेक्षित प्रयासों को सूचीबद्ध किया है आप भी कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने विचार रख सकते हैं।

धन्यवाद 
Writer- Rajendra Mina
जय हिंद जय भारत 
हमसे निरंतर जुड़े रहने और सुझाव देने के लिए हमें नीचे दिए गये सोशियल मीडीया हैंडल्स पर फॉलो करना ना भूलें:

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं ही आदिवासी हूं, आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं पर कविता

वे क्षेत्र जिनमें प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल समाप्त किया जा सकता है

रुकना नहीं है साथी तुझको पार समंदर जाना है