यातायात नियमों की पालना के कुछ अनोखे तरीके और महत्वपूर्ण सुझाव
नमस्कार दोस्तों
एक बार फिर से आप सभी का हार्दिक अभिनंदन है एक ऐसे प्लेटफार्म पर जो कि आपकी जिंदगी को संवारने और उन्नत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है जी हां सकारात्मकता से प्रज्वलित भारत (सम्प्रभा) आपके सामने एक और महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा लेकर प्रस्तुत है-
मित्रों आज हम बात करने जा रहे हैं कि हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि यातायात नियमों की अनुपालना सुनिश्चित की जा सके-
1) सदैव खुद नियमों का पालन करें - अक्सर यह देखा जाता है कि सड़क सुरक्षा को हम अपनी जिम्मेदारी समझे बिना लापरवाही करते रहते हैं और दुर्घटना घटित होने पर छींटाकशी का दौर शुरू हो जाता है लेकिन हमें ध्यान रखना होगा कि हरेक बदलाव जो हम दुनिया मेंं देखना चाहते हैं उसकी शुरुआत हमें खुद से करनी होगी
2) विद्यालयों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा शिक्षा पर जोर :- वर्तमान में राजस्थान एवं अन्य कई राज्योंं के विद्यालय पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा विषय को शामिल किया गया है लेकिन मुझे लगता है अभी हमें विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के सैद्धांतिक की बजाए अनुप्रयोगात्मक महत्व समझाना होगा अतः विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के नियमों की पालना केेेे लिए प्रतिबद्ध किया जाए ।
3) बच्चे बड़ों से सीखते हैं - इस संसार में हम जो भी कुछ करते हैं उस का अधिकांश भाग हम अनुकरण द्वारा सीखतेे हैं इसलिए बच्चों के साथ ड्राइविंग करते समय या पैदल चलते समय यातायात के नियमों का पूर्णतया: पालन करें उदाहरण के तौर पर यदि घर का कोई व्यस्क सदस्य बच्चों के सामने किसी और को मोबाइल पर अपने गलत लोकेशन बताता है और उसके बाद समय पर पहुंचने के लिए गाड़ी को तेज चलाता है तो इसको देखकर भविष्य मेंं वह बच्चा भी निश्चित रूूप से ऐसा ही करेगा।
4) धैर्य बनाए रखें:- प्रायः जिंदगी की भागदौड़ के कारण वाहन चालक ड्राइविंग करते समय अपना धैर्य खो बैठते हैं और इसके लिए वे गलत तरीके से ओवरटेक करने जैसेे प्रयास करते हैं जो कि ना केवल उनकी अपितु दूसरोंं की भी मृत्यु को न्योता हो सकता है। इसलिए धैर्य बनाए रखें क्योंकि दुर्घटना से देेर भली
सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों की पालना में अपनाए गए हालिया नवाचार-
सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार देश के कई राज्यों में पूर्व में देखने को मिल चुके हैं जहां पुलिस ने यातायात नियम तोड़ने वालों को दंड के बजाय गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों की अनुपालना का संदेश दिया, हालिया उदाहरण छत्तीसगढ़ पुलिस का किया जा सकता है जिन्होंने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन ना करने वालों को फूलों की माला पहनाकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया।
कुछ समय पूर्व हरियाणा के झज्जर में एक इंजीनियर ने स्कूटी के साथ कनेक्टेड ऐसा हेलमेट तैयार किया था जिसे ना पहनने पर स्कूटी स्टार्ट ही नहीं होगी और यदि रास्ते के बीच में उसे उतारा तो स्कूटी वही बंद हो जाएगी सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के नवाचार महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है।
विशेष निवेदन :- सड़क सुरक्षा नियमों की पालना हमारी मजबूरी नहीं मजबूती है, सड़क पर चलते समय हर एक नागरिक के मानस पटल पर यह होना चाहिए कि उसकी वज़ह से किसी घर चिराग ना बुझ जाए, और वैसे तो आप सभी ने वाहनों के पीछे लिखा देखा ही होगा धीरे चल प्यारे जिंदगी अनमोल है।
Thank you so much
हमें विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स पर फॉलो करें तथा हमारी पोस्ट को शेयर करना ना भूले आपकी कमेंट हमारे लिए महत्वपूर्ण है।
Writer- RAJENDRA MINA
जय हिंद जय भारत जय भारतीय वीर जय भारतीय सेना
Creative thinking
ReplyDeleteGreat suggestions
ReplyDelete