सौर ऊर्जा का उपयोग कैसे बढ़ाएं और इसमें आने वाली बाधाओं को कैसे दूर करें



उपयोग कैसे बढ़ाएँ

  1. सामुदायिक सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट- कम्युनिटी शेयर प्रोजेक्ट या सामुदायिक सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट तेजी से लोकप्रिय होने वाली विधि है इसमें कई परिवार एक साथ घरों की छतों पर सौर ऊर्जा का सामुदायिक प्रोजेक्ट लगा देते हैं जिससे सौर ऊर्जा प्लांट लगाने में आने वाली लागत आपस में बंट जाती है और इससे बनने वाली विद्युत आपस में साझा कर ली जाती है. अगर इस विधि को बड़े शहरों में लागू कर दिया जाए तो बिजली  बचत में बहुत बड़ा फायदा होगा।
  2. पानी में सौर ऊर्जा प्लांट - पानी में सौर ऊर्जा प्लांट लगाकर भूमि संबंधी समस्या से निजात पाया जा सकता है इस प्रोजेक्ट में हम समुद्र के शांत इलाके, तालाब,झील  और अन्य जगहों को शामिल कर सकते हैं।
  3. उद्योगों में सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ाया जाए-  ऊर्जा के उपयोग में अव्वल नंबर पर उद्योग क्षेत्र का नाम आता है, कई बड़ी कंपनियों में अगर हम सौर ऊर्जा संयंत्र को लगाकर उपयोग करने लगेंगे तो इससे विद्युत खर्च में बड़ी कमी आएगी और साथ ही साथ प्रदूषण में भी गिरावट आएगी।
  4. परिवहन में उपयोग- एक सरकारी आंकड़े के अनुसार कुल ऊर्जा का 80% उपयोग परिवहन और उद्योग क्षेत्र  में होता है। वर्तमान समय में विद्युत ट्रेनों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का बाजार भी बढ़ा है,इस क्षेत्र में हम रेलवे स्टेशनों पर सौर ऊर्जा का प्रयोग कर सकते हैं इससे स्टेशनों पर होने वाली विद्युत खपत की पूर्ति की जा सकेंगी।
  5. देश की पहली सौर ऊर्जा संचालित रेलगाड़ी - वर्ष 2017 में तत्कालीन रेल मंत्री श्री  पीयूष गोयल जी  द्वारा देश की पहली सौर ऊर्जा से संचालित ट्रेन का उद्घाटन किया गया यह ट्रेन दिल्ली के सराय रोहिल्ला से गुरुग्राम होते हुए फरुखनगर के बीच में दौड़ेगी, इस ट्रेन का इंजन डीजल से चलेगा तथा इसके अंदर चलने वाले  पंखे, लाइट, AC और अन्य विद्युत उपकरण सौर ऊर्जा से चलेंगे इस पूरे प्रोजेक्ट में एक ट्रेन पर 54 लाख का खर्च आया। 
  6. सोलर पैनल खेती को बढ़ावा दिया जाए- सौर ऊर्जा से कृषि मशीनों को चलाने में वर्तमान में खर्च ज्यादा आ रहा है अगर इसे कुछ हद तक कम किया जाए तो यह प्रोजेक्ट कृषि के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होंगा।
  7. एमपी(mp) का पहला सोलर विलेज - मध्य प्रदेश के  बेतूल जिले का बाँचा गाँव  वर्ष 2017 में देश का पहला सोलर विलेज बना इस गांव में संपूर्ण ऊर्जा जरूरतें सौर ऊर्जा से ही पूरी होती है. संपूर्ण भारत के लिए यह गांव एक प्रेरणा स्रोत गांव हैं,इस  गाँव की तकनीक को अन्य गाँव भी लागू कर सकतें हैं
  8. सबके लिए रोल मॉडल दिल्ली का गुरुद्वारा- दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में स्थित यह गुरुद्वारा सबके लिए एक रोल मॉडल बना हुआ है इस गुरुद्वारे की समस्त ऊर्जा जरूरतें सौर ऊर्जा से ही पूरी होती है दिल्ली में गुरुद्वारों का प्रबंधन करने वाली संस्था का लक्ष्य है कि वह दिल्ली के सभी गुरुद्वारों में इस पद्धति को लागू करें
  9. अन्य क्षेत्र- विद्यालय, महाविद्यालय, अस्पताल, मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक उद्यान व सार्वजनिक इमारतें पर अगर हम सौर ऊर्जा का उपयोग करेंगे तो इससे बड़ा फायदा कोयले से बनने वाली बिजली और उस से फैलने वाला कार्बन डाइऑक्साइड से होगा।

इसमें आने वाली बाधा को कैसे दूर किया जाए 

1. सौर ऊर्जा के उपकरणों की  कीमतों को घटाया जाए

2. अधिकतर किसानों की समस्या रहती है कि उन्हें हर 2 वर्ष बाद सौर ऊर्जा की बैटरी को बदलना पड़ता है अगर सरकार किसी अच्छी कंपनी को बैटरी का ठेका देगी तो लोगों को अच्छी गुणवत्ता की बैटरी उपलब्ध होगी जिससे उनके बिजली  खर्च में कमी आएगी। 

3. वर्तमान समय में सौर ऊर्जा से प्राप्त होने वाली बिजली  का खर्चे प्रति यूनिट ढाई से ₹3 के मध्य रहता है अगर इसको कुछ हद तक कम करना होगा

अन्य जरूरी आँकड़े 

 -भारत में बिजली उत्पादन में सोलर ऊर्जा का वर्तमान  योगदान 16% लक्ष्य 60%

-प्रदेश के जोधपुर में स्थित भड़ला सोलर पार्क अब विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क हो गया है। यह सोलर पार्क 14 हजार एकड़ यानि करीब 50 हजार वर्ग किमी में फैला है तथा यहां पर 18 बड़ी कंपनियों के 36 सोलर प्लांट लगे हुए है। पहले कर्नाटक का पावागढ़ सोलर पार्क सबसे बड़ा था।

-2010 में सौर ऊर्जा क्षमता 22000 मेगावाट और 2022 तक 100000 मेगावाट उत्पादन का लक्ष्य

-देश में वर्तमान में 110 कंपनियां सोलर ऊर्जा उपकरणों का निर्माण करती है।

-293 देशी और विदेशी कंपनियों ने सरकार से अगले 5 से 10 साल में 266 गीगावॉट अक्षय ऊर्जा का वादा किया है इसकी लागत 35000 करोड़ होगी इसमें सौर ऊर्जा का योगदान 50% से ज्यादा होगा।

संदर्भ-

1. सौर ऊर्जा-राज्यसभा टीवी विशेष 

2.दैनिक भास्कर 

3. DD News 

4.नवभारत टाइम्स 

रामजीवन विश्नोई 

जालबेरी-बाड़मेर

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं ही आदिवासी हूं, आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं पर कविता

वे क्षेत्र जिनमें प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल समाप्त किया जा सकता है

रुकना नहीं है साथी तुझको पार समंदर जाना है