आदिवासी समाज की कुछ महत्वपूर्ण विशेषताएं

जोहार दोस्तों 

एक बार फिर से आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है सकारात्मकता के लिए प्रतिबद्ध समूह, सम्प्रभा  के ब्लॉग पर, आशा करते हैं कि आप सभी स्वस्थ व प्रगति की ओर अग्रसर होंगे।

 दोस्तों आज हम जिस विषय के बारे में सकारात्मक कंटेंट पढ़ने जा रहे हैं वह अपने आप में गौरव एवं प्रसन्नता का विषय है दरअसल हम आदिवासी संस्कृति की मुख्य विशेषताओं पर प्रकाश डालने जा रहे हैं-

 तो चलिए शुरू करते हैं....

1) एक ओर जहां संपूर्ण भारतवर्ष में दहेज का बढ़ता प्रचलन कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराधों की ओर अग्रसर करता है तो वहीं दूसरी ओर आदिवासी समाज भले ही शिक्षित ना हो पर दहेज जैसी कुरीति को अपने साथ नहीं रखता और तो और कई आदिवासी समुदायों में तो वर पक्ष लड़की वालों को शादी की आवश्यकता के रूप में दापा मूल्य भी चुकाता है।

2) यद्यपि बाल विवाह जैसी कुरीति अभी भी भारत के विभिन्न हिस्सों में दिखाई पड़ती है लेकिन यदि आप आदिवासी समाज की साक्षरता के आधार पर वहां होने वाले बाल विवाहों की संख्या का अंदाजा लगा रहे हैं तो शायद आप गलत सोच रहे हैं  देश के कई भागों के आदिवासियों द्वारा बाल विवाह पूर्व में ही प्रतिबंधित थे शेष बचे हुए हिस्सों में भी अब उम्मीद की किरण दिखाई पड़ रही है जब युवा आदिवासी इस कुरीति के खिलाफ लड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

3) पर्यावरण संरक्षण के लिए तो आदिवासी संस्कृति का इतिहास  और वर्तमान पूर्णतया समर्पित है अभी भी वे मूल रूप से प्रकृति की शरण में ही रहते हैं और साथ ही साथ प्रकृति की उपासना को सर्वोच्च आराध्य के रूप में स्वीकार करते हैं, भले ही आदिवासियों के निवास स्थानों के औद्योगिकरण करने की राजनीतिक इच्छा के विरोध के कारण होने पिछड़ा बताया जाता हो लेकिन वे प्रकृति संरक्षण के अपने अटल वचन पर अडिग संकल्प के साथ रुके हुए हैं।

4) जय जोहार शब्द का प्रयोग:- आदिवासी संस्कृति का मुख्य शब्द होने के नाते यह माता-पिता और प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करने के साथ-साथ सभी लोगों के कुशल होने  की प्रार्थना को  सम्मिलित करता है जोहार शब्द का तात्पर्य होता है कि सबका कल्याण करने वाली प्रकृति तथा माता-पिता की जय हो इसकेे अलावा अन्य अर्थ में यह सर्वे भवंतु सुखिन: की भावना  को भी शामिल करता है।

 धन्यवाद

JAI HIND JAI BHARAT 

लेखक :- RAJENDRA MINA

Source of information about the tribal culture :- community talks 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

मैं ही आदिवासी हूं, आदिवासी समाज की संस्कृति और परंपराओं पर कविता

वे क्षेत्र जिनमें प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल समाप्त किया जा सकता है

रुकना नहीं है साथी तुझको पार समंदर जाना है