"जान है तो जहान है"
नमस्कार साथियों, सकारात्मकता से प्रज्वलित भारत में आप सभी का हार्दिक अभिनंदन 🙏 । आज हम बात करेंगे कि यातायात नियमों का हमारे जीवन को संरक्षित रखने में कितना महत्वपूर्ण योगदान है।वाहन चलाते समय हमें सबसे महत्वपूर्ण बात हमेशा धयान में रखनी चाहिए कि घर पर कोई हमारा इंतज़ार कर रहा है। यातायात नियम हमारी सुरक्षा के लिए बनाए गए है ना कि हमारी बाध्यता के लिए, इसीलिए स्वयं तथा दूसरों की सुरक्षा के लिए हमे कठोरतापूर्वक यातायात नियमों का पालन करना चाहिए । तो आइए, समझते है कि प्रमुख यातायात नियमों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को किस प्रकार नियंत्रित किया जाए - दुर्घटना कारण - ओवरटेक यातायात नियम - वाहन चलाते समय किसी से रेस ना लगायेे / ओवरटेक ना करेे । नियम की आवश्यकता- यह ज़रूरी नही कोई आपसे आगे निकल गया है तो आप भी उससे आगे निकले। नियमो में निर्धरित गति सीमा मेंं वाहन चलाने पर ही हमारी तथा दूसरो की सुरक्षा बनी रहती है । दुर्घटना कारण - हेलमेट एवं सीटबेल्ट का उपयोग ना करना । यातायात नियम - दुपहिया वाहन पर हेलमेट तथा चौपहिया वाहन ...